स्टेट हाउस यानि युगांडा में सत्ता का शक्तिशाली गढ़
My Rwanda-Uganda visit with Vice President: Two ये है युगांडा के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास यानि स्टेट हाउस (State House) या राष्ट्रपति भवन...वैसा
ही जैसा दिल्ली में हमारा राष्ट्रपति भवन है या फिर अमेरिका का व्हाइट हाउस.
राजधानी कम्पाला(Kampala) से लगभग 37 किलोमीटर दूर एंटेबे (Entebbe) शहर में
बना यह स्टेट हाउस तक़रीबन साढ़े 17
हजार वर्गमीटर में फैला है. अन्य देशों से आने वाले मेहमानों का
स्वागत यहीं किया जाता है. हाल ही में 22-23 फरवरी के दौरान हमारे उपराष्ट्रपति श्री मो हामिद
अंसारी युगांडा गए थे हमें भी इस स्टेट हाउस को अन्दर से देखने का मौका मिला. इस
झक सफेद इमारत का निर्माण हमारे राष्ट्रपति भवन (पहले वाइसराय भवन) की तरह ब्रिटिश
हुकूमत ने कराया था. तब एंटेबे ही युगांडा की राजधानी थी. युगांडा को 1966 में
आज़ादी मिली और तब से यह यहाँ के राष्ट्रपति का स्थायी आवास और सत्ता का आधिकारिक
केंद्र है. चूँकि एंटेबे में ही युगांडा का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है इसलिए
कम्पाला के राजधानी बनने के बाद भी एंटेबे शहर का महत्व बना हुआ है. वैसे युगांडा
में एक से ज्यादा स्टेट हाउस हैं लेकिन फिलहाल सत्ता की धुरी यही भवन है.

#Uganda
#VicePresidentvisit #StateHouse #Kampala #Entebbe
#Yoweri K Museveni #PresidentHouse #HamidAnsari
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें