
My Rwanda-Uganda visit with Vice President: One जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि मुझे उपराष्ट्रपति श्री मो हामिद
अंसारी जी के साथ 19-23 फरवरी 2017 तक
अफ्रीकी देशों Rwanda और Uganda की
यात्रा का सुअवसर मिला।मैं प्रयास करूंगा कि इस यात्रा के किस्सों, इन देशों की खूबसूरती एवं
खूबियों से आपको रूबरू कराऊं।फिलहाल शुरुआत जिंजा में महात्मा गांधी की प्रतिमा
से।नील नदी के उद्गम स्थल पर 1997
से स्थापित यह प्रतिमा यहां भारतीयता के साथ साथ शांति और सद्भाव की
भी परिचायक है। यहां इसकी देखभाल की जिम्मेदारी बैंक आफ बड़ौदा ने संभाल रखी है।
खास बात यह है कि यहीं नील नदी के उद्गम स्थल पर महात्मा गांधी की इच्छा के
मुताबिक उनकी अस्थियां भीं विसर्जित की गई थी। जिंजा, राजधानी कंपाला से करीब 81किमी दूर है और भारतीय
लोगों का गढ़ है। यहां के सबसे धनी लोगों में माधवानी समूह(अभिनेत्री मुमताज वाला),जय मेहता (मिस्टर जूही
चावला) और रूपारेलिया समूह है जो तीनों भारतीय हैं।
#Uganda #Nile #MahatmaGandhi #Jinja #Vicepresident #Mehtagroup
#MadhvaniGroup #RupareliaGroup
#HamidAnsari
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें