.....बेटा हो तो ऐसा

बदलते समाज के साथ साथ बच्चे भी बदलने लगे हैं और खासतौर पर बेटों के बारे में तो ये कहा जाने लगा है कि वे अपने माँ-बाप की सेवा करना भूल गए हैं.आज लड़कों को आवारा,मक्कार,कामचोर और बिगडैल नवाब जैसे संबोधनो से बुलाया जाना आम बात हो गई है परन्तु अब कुछ बेटे ऐसे हैं जिनके लिए माँ-बाप की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है और वे माँ-बाप की इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.उनकी राह में न तो मौसम बाधा बन पाता है और न पैसों की तंगी.ऐसा ही एक बेटा है मध्य प्रदेश के जबलपुर का कैलाश.
उसने अपनी बूढ़ी दृष्टिहीन मां को देश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की ठानी है। उसने बद्रीनाथ की कठिन पैदल यात्रा तय कर अपनी मां को बद्रीविशाल के दर्शन कराए। कैलाश कहते हैं कि बड़े बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और वह अपना धर्म निभाते हुए पिछले 14 सालों से अपनी मां को एक टोकरी में रखकर श्रवण कुमार की तरह कंधे पर उठाए हुए पैदल ही देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने निकले हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां को करीब सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुके हैं। इस श्रवण कुमार को यात्रा के मुख्य पड़ावों कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी और जोशीमठ से गुजरते हुए जिसने भी देखा वह अचरज में पड़ गया। कैलाश और उनकी माता कीर्ति देवी ने कहा कि भगवान बद्रीविशाल के दरबार में पहुंचने से जीवन सफल हो गया। कैलाश इसके पहले अपनी माँ को इसीतरह देश के सभी प्रमुख तीर्थों की यात्रा करा चुके हैं और ये उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव नहीं है बल्कि ये सिलसिला माँ की इच्छा के साथ-साथ चलता रहेगा.

टिप्पणियाँ

  1. अब भी श्रवण कुमार है यह जानकार अच्छा लगा। उस महान शख्स को मेरा प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्चाई और इमानदारी अभी जिन्दा हैं और ऐसे लोगो के कारण ही अभी धर्म का नाश नही हुआ है
    आभार लेख के लिए

    जवाब देंहटाएं
  3. आप ने इतनी बढ़िया खबर हमें बताई ---बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या लिखते हो खां....आज भी वैसा ही लिखते हो, कि पढ़ने मे मजा आ जाए।

    जवाब देंहटाएं
  5. एक प्रेरित करने वाली पोस्ट!इस जानकारी के लिए आभार!परमात्मा कैलाश को उसकी माँ की इच्छा पूरी करने का सामर्थ्य दे,और हर बेटा कैलाश सा बने!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रेरक प्रसंग....उस बेटे को शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  7. हकीकत कुछ भी हो, ऐसा लगा श्रवण कुमार की तस्‍वीर देख ली।

    जवाब देंहटाएं
  8. हर बेटा कैलाश सा बने!....उस बेटे को शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  9. आखों को सुकून और दिल को धीरज बंधाती प्रशंसनीय प्रस्तुति - कैलाश जी को सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  10. अब भी श्रवण कुमार है यह जानकार अच्छा लगा। उस महान शख्स को मेरा प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  11. कलयुग के श्रवण कुमार को मेरा नमन!

    जवाब देंहटाएं
  12. ओह, आशा है बंहगी से बेहतर विकल्प मिल गया होगा इस जवान को!

    जवाब देंहटाएं
  13. विस्मित हैं इस आधुनिक श्रवण कुमार को देखकर। ईश्वर इन्हें लम्बी आयु तथा जीवन की सभी खुशियाँ दे।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ तो अलग था हमारे वेद में .....!

भारत में महिलाएं कैसे करेंगी पुरुषों के “टायलट” पर कब्ज़ा

कुछ मीठा हो जाए